केन्या के राष्ट्रपति ने कर और कुशासन के खिलाफ प्रदर्शन के हफ्तों बाद सभी मंत्रियों को बर्खास्त किया |

केन्या के राष्ट्रपति ने कर और कुशासन के खिलाफ प्रदर्शन के हफ्तों बाद सभी मंत्रियों को बर्खास्त किया

केन्या के राष्ट्रपति ने कर और कुशासन के खिलाफ प्रदर्शन के हफ्तों बाद सभी मंत्रियों को बर्खास्त किया

:   Modified Date:  July 11, 2024 / 07:45 PM IST, Published Date : July 11, 2024/7:45 pm IST

नैरोबी, 11 जुलाई (एपी) केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने बृहस्पतिवार को अपने मंत्रिमंडल को भंग कर दिया और वादा किया वह नयी सरकार बनाएंगे जो सौम्य और प्रभावी होगी।

राष्ट्रपति ने यह कदम उच्च कर और कुशासन के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन के हफ्तों बाद उठाया है।

रुटो ने टेलीविजन पर प्रसारित संदेश में अटॉर्नी जनरल को भी बर्खास्त करने की घोषणा की और कहा कि मंत्रालयों का कामकाज उनके स्थायी सचिव देखेंगे।

राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने यह कदम लोगों को सुनने के बाद उठाया है और वह चर्चा के बाद विस्तृत आधार वाली सरकार बनाएंगे।

केन्या ने तीन सप्ताह तक अशांति का दौर देखा और प्रदर्शनकारी कर वृद्धि संबंधी वित्त विधेयक के पारित होने के बाद 25 जून को संसद भवन में दाखिल हो गए। प्रदर्शनों के दौरान 30 से अधिक प्रदर्शनकारी मारे गए थे और इसके बाद राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग की गई थी।

एपी धीरज खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)