मेलबर्न, 14 मई (एपी) आस्ट्रेलिया में एक न्यायाधीश ने सेना के एक पूर्व वकील को गोपनीय सूचना मीडिया को लीक करने के मामले में करीब छह साल की कैद की सजा सुनायी है। इस गोपनीय सूचना के लीक होने से अफगानिस्तान में आस्ट्रेलियाई युद्ध अपराध के आरोपों का खुलासा हुआ था।
देश की राजधानी कैनबरा की एक अदालत ने सेना के पूर्व वकील डेविड मैकब्राइड (60) को पांच साल आठ महीने की कैद की सजा सुनायी। मैकब्राइड ने चोरी तथा गोपनीय दस्तावेजों को प्रेस के सदस्यों के साथ साझा करने समेत तीन आरोपों में अपना गुनाह कबूल कर लिया।
न्यायमूर्ति डेविड मोस्सॉप ने आदेश दिया कि आरोपी को 27 महीने जेल में गुजारने होंगे और उसके बाद ही पैरोल पर उसे रिहा करने के विषय पर विचार किया जा सकता है।
हालांकि मानवाधिकारों के पैरोकार वकीलों ने कहा है कि मैकब्राइड को दोषी ठहराया जाना एवं उन्हें सजा सुनाना यह दर्शाता है कि आस्ट्रेलिया में व्हीसलब्लोअर की सुरक्षा के प्रावधानों का सर्वथा अभाव है।
मैकब्राइड के वकील मार्क डेविस ने कहा कि उनकी इस सजा की गंभीरता के खिलाफ अपील करने की योजना है।
मैकब्राइड के दस्तावेज आस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कोरपोरेशन(एबीसी) के 2017 में सात हिस्सों वाली टेलीविजन सीरीज में युद्ध अपराध के आरोपों को लेकर थी। इस सीरीज में कहा गया था कि आस्ट्रेलियाई ‘स्पेशल एयर सर्विस रेजीमेंट’ के सैनिकों ने 2013 में निहत्थे अफगान पुरूषों एवं बच्चों की जान ली थी।
पुलिस ने 2019 में इस सीरीज के लीक होने के सबूत को तलाशने के लिए एबीसी के सिडनी मुख्यालय पर छापा मारा था लेकिन उसने जांच करने वाले दो पत्रकारों के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाने का फैसला किया था।
एपी
राजकुमार नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यायाधीश ने 2020 के चुनाव से जुड़े ट्रंप के मामले…
10 hours ago