नेपाली सेना माउंट एवरेस्ट पर से 10 लाख टन कचरा इकट्ठा करेगी |

नेपाली सेना माउंट एवरेस्ट पर से 10 लाख टन कचरा इकट्ठा करेगी

नेपाली सेना माउंट एवरेस्ट पर से 10 लाख टन कचरा इकट्ठा करेगी

:   Modified Date:  April 7, 2024 / 09:05 PM IST, Published Date : April 7, 2024/9:05 pm IST

काठमांडू, सात अप्रैल (भाषा) एवरेस्ट क्षेत्र में पर्वतीय सफाई अभियान, 2024 शुरू करने जा रही नेपाल की सेना ने रविवार को कहा कि वह माउंट एवरेस्ट पर करीब 10 लाख टन अपशिष्ट एकत्र करने के साथ ही पांच शव बरामद करेगी।

नेपाली सेना के सूत्र के अनुसार मेजर आदित्य कारकी की अगुवाई में 12 सदस्यीय दल माउंट एवरेस्ट, माउंट ल्होत्से और माउंट नुप्तसे से अपशिष्ट लाने के लिए 14 अप्रैल को एवरेस्ट आधार शिविर पहुंचेगा।

सूत्र ने बताया कि सेना को इस अभियान में 18 सदस्यीय शेरपा दल सहयोग करेगा।

नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल कृष्णा प्रसाद भंडारी ने बताया कि यहां सेना प्रमुख जनरल प्रभुराम शर्मा 11 अप्रैल को इस अभियान दल को रवाना करेंगे जो पर्वत पर बिखरे कम से कम 10 लाख टन कचरे एवं पांच शवों को लाएगा।

उनके अनुसार जैविक अपशिष्ट को आधार शिविर के नीचे नामचे बाजार लाया जाएगा और उसे उचित शोधन के लिए सागरमाथा प्रदूषण नियंत्रण समिति को सौंपा जाएगा।

प्रवक्ता के अनुसार अजैविक अपशिष्ट एवं शवों को काठमांडू लाया जाएगा।

भंडारी ने कहा कि इस सफाई अभियान से हिमालय क्षेत्र में मानव जनित प्रदूषण नियंत्रित होगा तथा जलवायु परिवर्तन से संबंधित समस्याओं का समाधान होगा।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)