नेपाल के विदेश मंत्री ने जयशंकर को बधाई दी |

नेपाल के विदेश मंत्री ने जयशंकर को बधाई दी

नेपाल के विदेश मंत्री ने जयशंकर को बधाई दी

:   Modified Date:  June 13, 2024 / 12:24 AM IST, Published Date : June 13, 2024/12:24 am IST

काठमांडू, 12 जून (भाषा) नेपाल के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ “प्रकाश” ने बुधवार को एस. जयशंकर को फोन किया और फिर से भारत का विदेश मंत्री नियुक्त होने के लिए हार्दिक बधाई दी तथा नेपाल-भारत संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

श्रेष्ठ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बात हुई। उन्हें फिर से विदेश मंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी। नेपाल-भारत संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने को तत्पर हूं।”

जयशंकर ने जवाब में श्रेष्ठ की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, “ नेपाल के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ “प्रकाश” ने फोन कॉल कर बधाई दी जिसकी मैं सराहना करता हूं। उनकी हार्दिक भावनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हमारी गहरी दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।”

जयशंकर ने मंगलवार को लगातार दूसरी बार विदेश मंत्री का कार्यभार संभाला।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)