फ्रांस को नाटो की रणनीतिक सैन्य कमान से बाहर करने के अपने फैसले से पीछे हटे दक्षिणपंथी नेता बार्डेला |

फ्रांस को नाटो की रणनीतिक सैन्य कमान से बाहर करने के अपने फैसले से पीछे हटे दक्षिणपंथी नेता बार्डेला

फ्रांस को नाटो की रणनीतिक सैन्य कमान से बाहर करने के अपने फैसले से पीछे हटे दक्षिणपंथी नेता बार्डेला

:   Modified Date:  June 19, 2024 / 08:25 PM IST, Published Date : June 19, 2024/8:25 pm IST

विलेपिंटे (फ्रांस), 19 जून (एपी) फ्रांस के आगामी संसदीय चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखने वाले एक दक्षिणपंथी नेता बुधवार को अपनी पार्टी द्वारा पूर्व में किए गए नाटो की रणनीतिक सैन्य कमान से बाहर निकलने के वादे से पीछे हट गए।

नेशनल रैली के अध्यक्ष जॉर्डन बार्डेला ने पेरिस के बाहर विलेपिंटे में यूरोसैटरी हथियार व्यापार शो में कहा कि यदि मतदाता उनकी दक्षिणपंथी पार्टी को बहुमत देते हैं, जिससे वह नयी सरकार का नेतृत्व कर सकें, तो वह “अंतरराष्ट्रीय मंच पर फ्रांस द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं पर सवाल उठाने की योजना नहीं बना रहे हैं”।

यूक्रेन पर रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण का उल्लेख करते हुए बार्डेला ने कहा , “जब हम युद्ध में हैं तो फ्रांस को नाटो की सैन्य कमान नहीं छोड़नी चाहिए, क्योंकि इससे यूरोपीय परिदृश्य में फ्रांस की जिम्मेदारी काफी कमजोर हो जाएगी और जाहिर है, अपने सहयोगियों के संदर्भ में उसकी विश्वसनीयता भी कम हो जाएगी।”

यह टिप्पणी 2022 के फ्रांसीसी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी पार्टी द्वारा अपने घोषणापत्र में किए गए चुनावी वादे से अलग है।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)