फ्रैंकलिन (अमेरिका), 16 मई (एपी) विलियमसन काउंटी में बुधवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।
विलियमसन काउंटी के प्रमुख डिप्टी मार्क एलरोड ने संवाददाताओं को बताया कि विमान ने बैटन राउज, लुईसियाना से उड़ान भरी थी और लुइसविले, केंटकी की ओर जा रहा था।
उन्होंने बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर के आसपास नैशविले से लगभग 48.28 किलोमीटर दक्षिण में टेनेसी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एलरोड ने कहा कि विमान का मलबा एक मील से अधिक क्षेत्र में फैला है, लेकिन किसी इमारत के क्षतिग्रस्त होने की सूचना नहीं है।
मृतकों के नाम जारी नहीं किये गये हैं।
विलियमसन काउंटी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता जिल बर्गिन ने कहा कि उन्हें दोपहर करीब 12:05 बजे फोन आया था।
बर्गिन ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘फोन करने वाले ने बस एक विमान दुर्घटना की आशंका जताई और उनके पास बहुत अधिक विवरण नहीं था। उन्होंने बस एक आवाज सुनी और मलबा देखा। उन्होंने बस यही जानकारी दी।’
फेडरल एविएशन एसोसिएशन (एफएए) ने विमान की पहचान सिंगल-इंजन बीचक्राफ्ट V35 के रूप में की है।
एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड घटना की जांच कर रहे हैं।
एपी
शुभम वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत से दवाओं के अवैध आयात के लिए ब्रिटेन में…
12 hours agoउत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए लगभग…
12 hours agoखबर अमेरिका उ. कोरिया रूस
12 hours ago