अमेरिका और यूरोप ने रूसी संपत्तियों को जब्त करने पर सहमति जताई |

अमेरिका और यूरोप ने रूसी संपत्तियों को जब्त करने पर सहमति जताई

अमेरिका और यूरोप ने रूसी संपत्तियों को जब्त करने पर सहमति जताई

:   Modified Date:  June 13, 2024 / 08:47 PM IST, Published Date : June 13, 2024/8:47 pm IST

बोर्गो एग्नाजिया (इटली), 13 जून (एपी) अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस की प्रतिबंधित संपत्तियों को उस समय तक जब्त रखे जाने पर सहमति जताई है, जब तक कि मास्को यूक्रेन पर हमले के लिए क्षतिपूर्ति का भुगतान नहीं कर देता। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस कदम से जी-7 शिखर सम्मेलन में नेताओं द्वारा कीव के लिए 50 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण पैकेज की घोषणा करने का रास्ता साफ हो गया है।

अधिकारी ने कहा कि पहला भुगतान इसी वर्ष किया जाएगा, लेकिन यूक्रेन को सारा पैसा खर्च करने में समय लगेगा।

अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर समझौते की जानकारी दी, जिसे शुक्रवार को जी-7 नेताओं की विज्ञप्ति में शामिल किया जाएगा।

राष्ट्रपति जो बाइडन बृहस्पतिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे और अमेरिका और यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर चर्चा करेंगे।

एपी

देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)