पाकिस्तान में सेना के मुखर आलोचक यूट्यूबर को खुफिया अधिकारियों ने हिरासत में लिया: वकील का दावा |

पाकिस्तान में सेना के मुखर आलोचक यूट्यूबर को खुफिया अधिकारियों ने हिरासत में लिया: वकील का दावा

पाकिस्तान में सेना के मुखर आलोचक यूट्यूबर को खुफिया अधिकारियों ने हिरासत में लिया: वकील का दावा

:   Modified Date:  June 12, 2024 / 05:27 PM IST, Published Date : June 12, 2024/5:27 pm IST

(एम. जुल्करनैन)

लाहौर, 12 जून (भाषा) पाकिस्तान के लोकप्रिय यूट्यूबर और टेलीविजन एंकर इमरान रियाज खान को बुधवार को यहां लाहौर हवाई अड्डे पर खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने कथित तौर पर हिरासत में ले लिया। उनके वकील ने यह दावा किया।

रियाज को सेना का मुखर आलोचक माना जाता है।

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक रियाज हज की खातिर सऊदी अरब रवाना होने के लिए सुबह लाहौर हवाई अड्डे पर पहुंचे।

रियाज के वकील एडवोकेट अजहर सिद्दीकी के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों ने उनका ‘अपहरण’ कर लिया, जिनके साथ पुलिसकर्मी भी थे।

उन्होंने कहा कि खान ने अपने अपहरण का विरोध भी किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

सिद्दीकी ने आरोप लगाया, ‘रियाज के अपहरणकर्ता उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले गए हैं।’

उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल को उनके खिलाफ दर्ज सभी फर्जी मामलों में जमानत मिल गई है और हाल ही में उनका नाम ‘नो-फ्लाई’ सूची से हटा दिया गया है।

इस बीच, रियाज के भाई ने भी उनकी सुरक्षित रिहाई की मांग करते हुए लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की।

पिछले साल मई में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, जिसके दो दिन बाद रियाज को गिरफ्तार कर लिया गया था। चार महीने से ज़्यादा समय तक ‘अज्ञात व्यक्तियों’ की हिरासत में रहने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)