Udyog Vibhag Recruitment 2022 : Bumper Bharti for 10th pass youth

10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, उद्योग विभाग में निकली है बंपर भर्ती, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी

10वीं पास युवाओं के सुनहरा मौका, उद्योग विभाग में निकली है बंपर भर्ती : Udyog Vibhag Recruitment 2022 : Bumper Bharti for 10th pass youth

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 11:05 AM IST, Published Date : August 19, 2022/4:21 pm IST

रांचीः Udyog Vibhag Recruitment 2022 सरकारी भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है। दरअसल, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने उद्योग विभाग में कीटपालक, कुशल शिल्पी एवं अन्य समकक्ष श्रेणी के कुल 455 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे JSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर से 10 अक्टूबर तक भरे जाएंगे।

Read more : ‘साथ निभाना साथिया‘ की ये एक्ट्रेस दूसरी बार बनेगी मां, तस्वीर शेयर कर अनाउंस की प्रेग्नेंसी 

Udyog Vibhag Recruitment 2022 झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा से 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा।

Read more : Vastu Tips In Hindi : घर में सौभाग्य लाते हैं ये 6 जानवर, पालने से मजबूत होती है आर्थिक स्थिति

वहीं नौकरी ज्वाइन करन के बाद मिलने वाले वेतन की बात करें तो कीटपालक एवं समकक्ष, उद्योग विभाग के लिए वेतन- लेवल-1 18000 रुपए से 56900 रुपए, कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद, उद्योग विभाग के लिए वेतन- लेवल2 19900 रुपए से 63200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

Read more : रिलीज होते ही पर्दा फाड़ देगी ‘1770’, अनाउंसमेंट होने के बाद मार्केट में मचा बवाल, राजामौली के शागिर्द ने डाल दिया है जान 

किस श्रेणी में कितने पद

श्रेणी – कीटपालक एवं समकक्ष – कुशल शिल्पी एवं समकक्ष
अनारक्षित – 106 – 76
एसटी – 68 – 48
एससी – 27 – 19
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 23 – 15
पिछड़ा वर्ग – 16 – 11
आर्थिक रूप से पिछड़े – 28 – 18
कुल – 268 – 187