बिहार में नाव पलटी, अभी तक 13 लोगों को बचाया गया, चार लापता |

बिहार में नाव पलटी, अभी तक 13 लोगों को बचाया गया, चार लापता

बिहार में नाव पलटी, अभी तक 13 लोगों को बचाया गया, चार लापता

:   Modified Date:  June 16, 2024 / 10:36 PM IST, Published Date : June 16, 2024/10:36 pm IST

पटना, 16 जून (भाषा) बिहार के पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में उमानाथ गंगा घाट के पास रविवार सुबह एक नौका हादसे के बाद 13 व्यक्तियों को बचाया गया है, जबकि और चार अभी भी लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पटना जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा, ‘अब तक 13 लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो तैरकर किनारे तक पहुंचने में सफल रहे। चार लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है।’

बाढ़ के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) शुभम कुमार ने संवाददाताओं को बताया, ‘यह हादसा उमानाथ गंगा घाट के पास सुबह करीब सवा नौ बजे उस समय हुआ, जब 17 लोगों को ले जा रही नाव बीच नदी में पलट गई। अब तक 13 लोगों को बचा लिया गया है, चार अब भी लापता हैं।’

कुमार ने कहा, ‘चार लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए अभियान जारी है। उनकी पहचान अवधेश कुमार (60), हरदेव प्रसाद (65), नीतीश कुमार (30) और 45 वर्षीय एक महिला के रूप में की गई है।’

एसडीएम ने कहा, ‘जिला प्रशासन ने लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए बिहार राज्य राहत बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों को लगाया है।’

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए अपने खोज अभियान को तेज करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान के अनुसार, ‘मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि लापता व्यक्तियों के मिलने तक तलाश अभियान जारी रखा जाए।’

भाषा

अमित दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)