Today again gold and silver became expensive, prices of both increased

Gold Silver Price : आज फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, इतने रुपए बढ़ गए दोनों के दाम, चेक करें अपने शहर का रेट

आज फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, इतने रुपए बढ़ गए दोनों के दाम, Today again gold and silver became expensive, prices of both increased

Edited By :   Modified Date:  May 15, 2024 / 09:47 PM IST, Published Date : May 15, 2024/5:56 pm IST

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 450 रुपये की बढ़त के साथ 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 900 रुपये उछलकर 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Read More : इन राशियों पर सुख-सुविधाओं के दाता शुक्र बरसाएंगे विशेष कृपा, कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार  

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 450 रुपये की बढ़त है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,365 डॉलर प्रति औंस पर पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 26 डॉलर तेज है।

Read More : Malaika Arora Hot Pic: मलाइका अरोड़ा ने ढाया कहर, इस लुक में देख फैंस के भी छुटे पसीने, देखें फोटोज 

गांधी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट से बुधवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों के दौरान सोने में तेजी आई। चांदी भी बढ़कर 28.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 28.35 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp