‘ज्वेल्स बाय प्रीति’ की साल के अंत तक देशभर में 15 खुदरा स्टोर खोलने की योजना |

‘ज्वेल्स बाय प्रीति’ की साल के अंत तक देशभर में 15 खुदरा स्टोर खोलने की योजना

‘ज्वेल्स बाय प्रीति’ की साल के अंत तक देशभर में 15 खुदरा स्टोर खोलने की योजना

:   Modified Date:  June 17, 2024 / 05:35 PM IST, Published Date : June 17, 2024/5:35 pm IST

मुंबई, 17 जून (भाषा) हीरा विनिर्माता ‘ज्वेल्स बाय प्रीति’ की इस साल के अंत तक देश के प्रमुख शहरों में 15 खुदरा स्टोर खोलने की योजना है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस रणनीतिक विस्तार का उद्देश्य अंतिम छोर तक संपर्क प्रदान करके ऑफलाइन बाजार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करना और भारत में ‘ट्रेंडी’ और कालातीत हीरों की बढ़ती मांग को पूरा करना है।

विस्तार के शुरुआती चरण में ज्वेल्स बाय प्रीति मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद जैसे महानगरीय केंद्रों में सात स्टोर खोलने की योजना बना रही है।

ज्वेल्स बाय प्रीति की संस्थापक प्रीति जैन ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंचने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उच्च व मध्यम वर्ग के ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले हीरे के आभूषण खरीदने के लिए बड़ी पहुंच प्रदान करता है।’’

उन्होंने बताया कि कंपनी की अपनी विकास रणनीति को आगे बढ़ाने के लिए 300 कर्मचारियों को नियुक्ति करने की भी योजना है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)