पंच.ईवी, नेक्सॉन.ईवी भारत एनसीएपी पांच सितारा रेटिंग पाने वाले पहले इलेक्ट्रिक वाहन |

पंच.ईवी, नेक्सॉन.ईवी भारत एनसीएपी पांच सितारा रेटिंग पाने वाले पहले इलेक्ट्रिक वाहन

पंच.ईवी, नेक्सॉन.ईवी भारत एनसीएपी पांच सितारा रेटिंग पाने वाले पहले इलेक्ट्रिक वाहन

:   Modified Date:  June 13, 2024 / 03:31 PM IST, Published Date : June 13, 2024/3:31 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की पंच.ईवी और नेक्सॉन.ईवी पांच सितारा भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत-एनसीएपी) रेटिंग पाने वाली पहले बिजलीचालित वाहन बन गए हैं।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “पंच.ईवी और नेक्सॉन.ईवी को पांच सितारा भारत एनसीएपी रेटिंग के लिए टाटा मोटर्स को बधाई। इस प्रकार वे भारतीय वाहन बाजार में पहली पांच सितारा रेटिंग वाली ईवी बन गईं।”

गडकरी ने कहा कि चूंकि इलेक्ट्रिक वाहन भारत में परिवहन के भविष्य की अगुवाई कर रहे हैं, इसलिए मजबूत भारत एनसीएपी रेटिंग उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित वाहनों का चयन करने में एक अमूल्य माध्यम के रूप में कार्य करती है, और यह वाहन में बैठे लोगों को प्रदान की जाने वाली उच्च स्तर की सुरक्षा का प्रमाण है।

उन्होंने पिछले साल कहा था कि भारत-एनसीएपी को सर्वोत्तम वैश्विक मानकों के अनुरूप मानकीकृत किया गया है और भारत-एनसीएपी वाहन रेटिंग प्रणाली को अनिवार्य विनियमों से परे सड़क सुरक्षा और वाहन सुरक्षा मानकों को आगे बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)