Triumph launches Tiger Sport 660 bike in India with strong features

दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च में हुआ ‘टाइगर’, जानिए कितनी है कीमत

Triumph launches Tiger Sport 660 bike in India with strong features

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : March 29, 2022/3:10 pm IST

नयी दिल्ली : Tiger Sport 660 bike in India ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में पूर्ण रूप से नई टाइगर स्पोर्ट 660 बाइक पेश की है। इस मोटरसाइकिल की शोरूम कीमत 8.95 लाख रुपये है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि उसने टाइगर स्पोर्ट 660 के साथ प्रीमियम मध्यम भार की एडवेंचर श्रेणी में प्रवेश किया है।

Read more :  स्कूली छात्रों ने किया स्वामी आत्मानंद स्‍कूल का विरोध, राज्यपाल से मिलने केशकाल से साइकिल पर निकले छात्र  

Tiger Sport 660 bike in India कंपनी ने बयान में कहा कि टाइगर स्पोर्ट 660 प्रीमियम एडवेंचर मोटरसाइकिल श्रेणी में हमारी स्थिति को मजबूत करेगी और टाइगर श्रृंखला के लिए एक नया प्रवेश बिंदु प्रदान करेगी। यह बाइक अपनी श्रेणी में सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल होगी।

Read more :  मोदी सरकार ने गरीबों को दिए जाने वाले राशन की सूची से काटा 4 करोड़ लोगों का नाम, जानिए क्या थी वजह?

टाइम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने कहा, ‘‘यह एक लंबी यात्रा की सुविधा प्रदान करने वाली बाइक है। लंबी सुविधाजनक यात्रा की वजह से यह युवाओं की पसंदीदा बाइक बनेगी।’’

Read more :  किसान नेता राकेश टिकैत ने फिर खोला मोर्चा, मुजफ्फरनगर में बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि मोटरसाइकिल ट्रायम्फ ब्रांड बाजार में अपनी नई पहचान बनाएगा।