शादी, पिकनिक, मेला सहित अन्य कार्य के लिए बस संचालक घर बैठे ले सकेंगे स्पेशल परमिट, CM भूपेश के निर्देश पर मिली ये नई सुविधा | Bus operators will be able to get a special permit sitting at home, new facility got on the instructions of CM Bhupesh

शादी, पिकनिक, मेला सहित अन्य कार्य के लिए बस संचालक घर बैठे ले सकेंगे स्पेशल परमिट, CM भूपेश के निर्देश पर मिली ये नई सुविधा

शादी, पिकनिक, मेला सहित अन्य कार्य के लिए बस संचालक घर बैठे ले सकेंगे स्पेशल परमिट, CM भूपेश के निर्देश पर मिली ये नई सुविधा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : June 30, 2020/1:40 pm IST

रायपुर। बस संचालक अब घर बैठे ही शादी, पिकनिक, मेला और तीर्थयात्रा आदि विशेष कार्य के लिए जारी किए जाने वाले स्पेशल परमिट ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा बस संचालकों को सुविधा देने के लिए स्पेशल परमिट को पूर्ण रूप से ऑनलाइन किया जा रहा है।

Read More News: युवक द्वारा आत्मदाह के प्रयास पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने साधा निशाना, युवाओं को विश्वासघात की आग में धकेलने का आरोप

बस संचालकों को शादी, पिकनिक, मेला और तीर्थयात्रा आदि विशेष कार्य के लिए अस्थायी रूप से परमिट लेना पड़ता है। अब ऑनलाइन प्रक्रिया से अस्थायी परमिट के लिए बस संचालकों को परिवहन कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और अस्थायी परमिट अब घर बैठे आसानी से प्राप्त हो सकेगा।

Read More News: प्रदेश में 43 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, अकेले रायपुर में 41 मरीजों की पुष्टि, 19 छात्र भी पाए गए पॉजिटिव

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में विवाह, पिकनिक, मेला और तीर्थयात्रा जाने के लिए स्पेशल परमिट जारी होता है। परिवहन विभाग द्वारा परमिट की इस सम्पर्ण प्रक्रिया को सरल करते हुए इसे ऑनलाइन किया जा रहा है।

Read More News: आमिर खान के स्टाफ हुए कोरोना संक्रमित, एक्टर ने पोस्ट कर दी जानकारी और अपनी मां के लिए मांगी दुआ’

बस संचालक परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर जाकर स्वयं फार्म भरकर स्पेशल परमिट ले सकेंगे। बस संचालक के द्वारा स्पेशल परमिट के आवेदन से लेकर परमिट हेतु टैक्स और फीस पटाने की सुविधा भी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। आवेदन पश्चात् परमिट स्वतः अनुमोदित भी हो जाएगा। जिसे बस संचालक डाउनलोड कर सकते हैं। सरलीकरण करने से न सिर्फ बस संचालकों को घर बैठे परमिट सुविधा उपलब्ध होगी बल्कि परिवहन कार्यालय आने से मुक्ति भी मिलेगी और कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम में भी सहायता मिलेगी।

Read More News: खुशखबरी: प्रदेश का एक और जिला हुआ कोरोना मुक्त, जिले के सभी मरीज हुए स्वस्थ