जितने समय तक खुलेगी अन्य दुकानें, उतनी ही देर तक खोली जाए शराब की दुकानें, अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर गरमाई सियासत | Clash Between Congress and MP Government on Guideline of Unlock
Home » Breaking-news » Clash Between Congress and MP Government on Guideline of Unlock
जितने समय तक खुलेगी अन्य दुकानें, उतनी ही देर तक खोली जाए शराब की दुकानें, अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर गरमाई सियासत
जितने समय तक खुलेगी अन्य दुकानें, उतनी ही देर तक खोली जाए शराब की दुकानें, अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर गरमाई सियासत
:
Deepak DilliwarModified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST,
Published Date : June 1, 2021/2:33 pm IST
भोपाल: मध्यप्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया के बीच शराब दुकानों को लेकर सियासत गरमा गई है, कांग्रेस ने इस मामले में सरकार को घेरा है। कांग्रेस का कहना है कि फल-सब्जी और किराना दुकानों का समय कम और शराब दुकानों का समय ज्यादा रखा गया है।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि जितने समय के लिए अन्य दुकानों का समय तय किया गया है। शराब दुकानों भी उतनी ही देर तक खोली जानी चाहिए। पलटवार में गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो कांग्रेस सवाल उठा रही है, जो छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी कर रही है। कांग्रेस को सिर्फ राजनीति करने के अलावा कोई भी काम नहीं है।
बता दें कि प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत शराब की दुकानों को रात 11 बजे तक खोले जाने की छूट दी गई है। जबकि कई जगहों पर किराना समेत अन्य जरूरी दुकानों को सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही खुले रहने की छूट है। कई जगह ये छूट शाम 5 से 6 बजे तक भी है।