सरकारी कर्मचारियों को संभाग आयुक्त का निर्देश, कहा- शालीन परिधान पहनकर ही आएं ऑफिस, 'फैडेड जीन्स'... | Government servants will have to come to the office in dignified and gracious clothes: Gwalior Divisional commissioner's Order

सरकारी कर्मचारियों को संभाग आयुक्त का निर्देश, कहा- शालीन परिधान पहनकर ही आएं ऑफिस, ‘फैडेड जीन्स’…

सरकारी कर्मचारियों को संभाग आयुक्त का निर्देश, कहा- शालीन परिधान पहनकर ही आएं ऑफिस, 'फैडेड जीन्स'...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : August 1, 2020/9:50 am IST

ग्वालियर: संभाग आयुक्त एमबी ओझा ने संभाग के सभी संभागीय अधिकारियों एवं जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार आपके अधीनस्थ सभी शासकीय सेवकों को गरिमापूर्ण, शालीन एवं औपचारिक परिधान पहनकर शासकीय कार्यालय में दायित्व निर्वहन किए जाने हेतु पाबंद करना सुनिश्चित करें। निर्देशों की अवहेलना करते पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Read More: ईद पर सीएम बघेल ने दी सौगात, हज हाउस का शिलान्यास, 26 करोड़ की लागत से नवा रायपुर में होगा निर्माण

संभाग आयुक्त एमबी ओझा ने संभाग के सभी संभागीय अधिकारियों एवं जिला कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों में शासकीय सेवक गरिमापूर्ण शालीन एवं औपचारिक परिधान पहनकर ही अपने दायित्वों का निर्वहन किए जाने हेतु पाबंद करना सुनिश्चित करें। निर्देशों की अवहेलना करते पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने हेतु सक्षम अधिकारी को प्रस्ताव भेजे जाएं।

Read More: रक्षाबंधन पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, इस योजना के तहत सस्ते में मिलेगा सोना, जानिए ये जरूरी बातें

उन्होंने इस संबंध में उल्लेख किया है कि उनके द्वारा अशोकनगर जिले के भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर जैसे वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बैठक में ‘फैडेड जीन्स’ पहनकर उपस्थित होना उक्त कृत्य शासकीय सेवक के पद की गरिमा के विपरीत होकर अमर्यादित आचरण की ओर इंगित करता है, जो उचित नहीं है।

Read More: PM मोदी का आज शाम 4.30 बजे संबोधन, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले को करेंगे संबोधित, छात्रों से भी करेंगे बात

उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई 2020 को प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में मंदसौर जिले के वन मण्डलाधिकारी द्वारा अशालीन परिधान (टीशर्ट) पहनकर शामिल होने पर मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को शालीन, औपचारिक एवं गरिमापूर्ण परिधान पहनकर कार्यालय में आने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त तक लॉकडाउन की खबरें अफवाह, 6 अगस्त तक ही है, सरकार ने जारी किया स्पष्टीकरण

मध्य प्रदेश डिस्ट्रिक्ट न्यूज़ पोर्टल : ग्वालियर : 30-जुलाई-2020 : शासकीय सेवकों को कार्यालय में गरिमापूर्ण एवं शालीन परिधान में आना होगा : ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने संभाग के सभी संभागीय अधिकारियों

Hindi News, Hindi Website, madhya pradesh News in Hindi, M.P.