भोपाल- रायपुर में आयकर विभाग के छापे में चौंकाने वाली जानकारी, बिना काम 170 करोड़ का किया पेमेंट, कई शासकीय अधिकारी जांच के दायरे में | Shocking information in Income Tax Department raid in Bhopal-Raipur Payment of 170 crores without work officials under investigation

भोपाल- रायपुर में आयकर विभाग के छापे में चौंकाने वाली जानकारी, बिना काम 170 करोड़ का किया पेमेंट, कई शासकीय अधिकारी जांच के दायरे में

भोपाल- रायपुर में आयकर विभाग के छापे में चौंकाने वाली जानकारी, बिना काम 170 करोड़ का किया पेमेंट, कई शासकीय अधिकारी जांच के दायरे में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : November 9, 2020/3:13 am IST

भोपाल। रायपुर में इवेंट और पब्लिसिटी मैनेजमेंट से जुड़े चार कारोबारियों पर पड़े आयकर विभाग के छापे में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आयकर सूत्रों के मुताबिक इवेंट कारोबारी संजय प्रगट, मुकेश श्रीवास्तव, टेंट कारोबारी कंजे मियां और अजय जैन के घर-दफ्तरों से 70 बेनामी प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं। इसके अलावा 170 करोड़ रु के ऐसे लेन-देन के भी ठोस सबूत मिले हैं, जिसका बिना किसी काम के भुगतान किया गया था। ये भुगतान जनसंपर्क विभाग के माध्यम विंग से किया गया था।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर ‘बच्चे सबसे अच्छे‘ लिखकर बच्च…

विभाग अब माध्यम के उन अफसरों की भूमिका जांच रहा है, जिनके जरिए ये भुगतान हुआ है, इसके साथ ही 25 करोड़ रु. का ऐसा स्टॉक मिला, जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं है। विभाग कुछ बड़े अधिकारियों का रिकॉर्ड खंगाल रहा है, माध्यम के एक अफसर, जिनके रिश्तेदार को बड़ा सरकारी काम मिला था, उनको भी जांच के दायरे में लिया जा सकता है, चारों कारोबारियों से अब तक 1.67 करोड़ रु. नगद बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें- भाजपा के 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने…

चारों में से एक कारोबारी पिछले दिनों भोपाल के एक पॉश क्षेत्र में करीब 10 हजार वर्गफीट जमीन तलाश रहा था। विभाग अब ये पता कर रहा है कि इस कारोबारी ने जमीन के लिए किस-किस से संपर्क किया, छापे में इन लोगों से 15 कंप्यूटर हार्डडिस्क मिली हैं। इन्हीं के जरिए विभाग अब टैक्स चोरी का आंकलन करेगा, विभाग ने इसके लिए एक नामचीन हार्डडिस्क एनालिस्ट को साथ रखा है। सूत्रों की मानें तो हार्डडिस्क के जरिए कई अहम खुलासे हो सकते हैं। इनमें कई बड़े लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। आशंका है कि मामले में करीब 100 करोड़ रु. की टैक्स चोरी भी मिल सकती है।