एएआई ने अपने 14 हवाई अड्डों में ‘एम्बुलिफ्ट’ की व्यवस्था की |

एएआई ने अपने 14 हवाई अड्डों में ‘एम्बुलिफ्ट’ की व्यवस्था की

एएआई ने अपने 14 हवाई अड्डों में ‘एम्बुलिफ्ट’ की व्यवस्था की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : April 13, 2022/4:47 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने दिव्यांगजनों को विमान पर चढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपने 14 हवाई अड्डों में ‘एम्बुलिफ्ट’ की व्यवस्था की है। एएआई ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि इन विमानतलों पर एयरोब्रिज की सुविधा नहीं है इसलिए भारत में निर्मित एम्बुलिफ्ट तैनात की गई है।

बयान के अनुसार, देहरादून, गोरखपुर, पटना, बागडोगरा, दरभंगा, इंफाल, विजयवाड़ा, पोस्ट ब्लेयर, जोधपुर, बेलगाम, सिलचर, झारसुगुड़ा, राजकोट और हुबली हवाई अड्डे पर यह सुविधा दी गई है। बयान में कहा गया कि दीमापुर, जोरहाट, लेह, जामनगर, भुज और कानपुर हवाई अड्डे पर इस महीने के अंत तक एम्बुलिफ्ट की सुविधा दी जाएगी।

एएआई ने कहा, “एम्बुलिफ्ट से एक बार में छह व्हीलचेयर और दो स्ट्रेचर तथा एक एटेंडेंट चढ़ सकते हैं और इसमें हीटिंग, वातानुकूलन और वातायन की सुविधा दी गई है।”

प्राधिकरण ने कहा कि 63 लाख रुपये प्रति इकाई की दर से खरीदी गई इस प्रणाली को एयरलाइन कंपनियों को सामान्य टोकन चार्ज पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

भाषा यश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)