छत्रपति संभाजीनगर, 16 मई (भाषा) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में लगभग1,200 गांव और 455 बस्तियां पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं। राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूखाग्रस्त मराठवाड़ा क्षेत्र में आठ जिले शामिल हैं – छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, हिंगोली, धाराशिव, लातूर, परभणी और नांदेड़।
अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष कम वर्षा के कारण क्षेत्र में पानी की उपलब्धता में गिरावट आयी है| परिणामस्वरूप, कई गांव टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं।
संभागीय आयुक्त कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, ”सरकारी एजेंसियां 1,758 टैंकरों के माध्यम से 1,193 गांवों और 455 बस्तियों में पानी पहुंचा रही हैं।”
छत्रपति संभाजीनगर जिले में सबसे अधिक 678 टैंकर तैनात किए गए हैं। ये टैंकर 412 गांवों और 61 बस्तियों में पानी की आपूर्ति कर रहैं हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जालना जिले में 488 टैंकर से 329 गांवों और 75 बस्तियों में पानी पहुंचाया गया |
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीड में 321 गांवों और 293 बस्तियों तक पानी पहुंचाने के लिए 399 टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
भाषा
नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Tamil Nadu Fire News: पटाखों के कारण शहर के इस…
6 hours agoBhulai Bhai Passed Away : भाजपा के लिए आई दुखद…
7 hours agoदिल्ली के द्वारका में बस में पटाखों से आग लगने…
8 hours ago