औरंगाबाद से सांसद भुमरे को जान से मारने की धमकी, जांच जारी |

औरंगाबाद से सांसद भुमरे को जान से मारने की धमकी, जांच जारी

औरंगाबाद से सांसद भुमरे को जान से मारने की धमकी, जांच जारी

:   Modified Date:  June 12, 2024 / 10:31 PM IST, Published Date : June 12, 2024/10:31 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर(महाराष्ट्र), 12 जून (सांसद) शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसद सांदीपन भुमरे को जान से मारने की धमकी वाला एक गुमनाम पत्र पुलिस को प्राप्त हुआ है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी और कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यह पत्र कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय को मिला था। राज्य मंत्री भुमरे हाल ही में संपन्न आम चुनाव में औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए हैं।

पत्र लिखने वाले ने दावा किया है कि भुमरे के करीबी लोग लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं और इसमें विशेष रूप से बिडकिन पुलिस थाने के अधिकारियों का उल्लेख किया गया है।

पत्र में धमकी दी गई है कि अगर सांसद ने जिले में ‘अन्याय कर रहे लोगों को बचाने’ की कोशिश की तो भुमरे के काफिले पर हमला किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने कहा कि पत्र संबंधित पुलिस थाने को भेज दिया गया है और जांच जारी है।

इस बीच भुमरे ने संवाददाताओं से कहा कि कोई भी गुमनाम रूप से धमकी दे सकता है और पत्र लिखने वाले को अपनी पहचान उजागर करनी चाहिए। शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘मैं धमकियों से नहीं डरता।’’

भाषा संतोष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)