देश में 2 साल बाद आज से 63 देशों के लिए फ्लाइट शुरू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा बैन हटा |

देश में 2 साल बाद आज से 63 देशों के लिए फ्लाइट शुरू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा बैन हटा

India Resume International Flights: नए समर शेड्यूल के अनुसार, विदेशी एयरलाइंस कंपनियां 1,783 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेंगी, जबकि भारतीय एयरलाइंस कंपनियां हर हफ्ते 1,466 फ्लाइट्स का संचालन करेंगी। Flight starts for 63 countries from today after 2 years in the country, ban on international flights lifted

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : March 27, 2022/11:37 am IST

नई दिल्ली: ban lifted on international flights : कोरोना के चलते मार्च 2020 में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध 27 मार्च से हटा लिया गया है, इसके साथ ही दो साल के लंबे अंतराल के बाद 6 भारतीय एयरलाइंस और 60 विदेशी एयरलाइंस ने आज से भारत को 63 देशों से जोड़ना शुरू कर दिया है, विमानन नियामक डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अंतिम कार्यक्रम जारी कर दिया है।

ban lifted on international flights : नए समर शेड्यूल के अनुसार, विदेशी एयरलाइंस कंपनियां 1,783 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेंगी, जबकि भारतीय एयरलाइंस कंपनियां हर हफ्ते 1,466 फ्लाइट्स का संचालन करेंगी। मार्केट लीडर इंडिगो प्रति सप्ताह 505 उड़ानों का संचालन करेगा, इसके बाद टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया की 361 साप्ताहिक उड़ानें और इसकी सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस की प्रति सप्ताह 340 उड़ानें संचालित होगी।

read more: इंस्टा पर ऐसा क्या देख लिया.. युवती को पोर्न स्टार से हो गया प्यार.. अब कर ली शादी

दो साल बाद अंतरराष्ट्रीस उड़ानों से बैन हटा

2 साल बाद शुरू हो रहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्रियों की ओर से अधिकतम दिलचस्पी दिखाने की उम्मीद है। इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस से बैन हटने के बाद भारत के साथ जो देश जुड़ने वाले हैं उनमें ईरान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, पोलैंड, म्यांमार, तुर्की, यमन और मिस्र शामिल हैं। यहां तक ​​​​कि एयर बबल उड़ानों की जगह अगर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लेती हैं, तो भी भारत में इंटरनेशनल अरवाइल के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश लागू रहेंगे।

भारत से सर्वाधिक उड़ानें गल्फ देशों के लिए होंगी

दुबई स्थित अमीरात- जो भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने वाली सबसे बड़ी विदेशी एयरलाइन कंपनी है, एक सप्ताह में 170 उड़ानें संचालित करेगा, शारजाह मुख्यालय वाली एयर अरबिया एयरलाइंस 140 उड़ानों का संचालन करेगी, जिसमें यूएई की राजधानी अबू धाबी से भारत के लिए उसकी 30 उड़ानें शामिल हैं।

read more: पुतिन की फटकार के बाद रूसी रक्षा मंत्री को आया हार्ट अटैक! युद्ध में असफलता से थे नाराज, यूक्रेन का दावा

श्रीलंका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस के लिए उड़ानें शुरू

श्रीलंका एयरलाइंस 128 साप्ताहिक प्रस्थान उड़ानें संचालित करेगी, जबकि ओमान एयर भारत के विभिन्न गंतव्यों से मस्कट के लिए हर सप्ताह 115 उड़ानें संचालित करेगी। यूरोपियन एयर कैरियर्स में, ब्रिटिश एयरवेज प्रति सप्ताह 49 प्रस्थान उड़ानें संचालित करेगी, जबकि जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा एक सप्ताह में 32 उड़ानें संचालित करेगी, एयर फ्रांस हर हफ्ते 20 उड़ानें भरेगी, और इसकी समूह एयरलाइन केएलएम भारत से एम्स्टर्डम के लिए सप्ताह में 18 उड़ानें भरेगी।

सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड के लिए भी फ्लाइट

भारत को दक्षिण पूर्व एशिया से जोड़ने वाली सिंगापुर एयरलाइंस भारतीय हवाई अड्डों से सप्ताह में 65 बार उड़ान भरेगी, इसकी कम लागत वाली सिस्टर कंपनी स्कूट 38 प्रस्थानों का संचालन करेगी। मलेशियाई वाहक एयरएशिया बरहाद 71 उड़ानें संचालित करेगी, जबकि मलेशिया एयरलाइंस एक सप्ताह में 30 प्रस्थान उड़ानें संचालित करेगी, भारतीयों के लिए थाईलैंड शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है। भारत के विभिन्न हवाई अड्डों से थाई एयरवेज और थाई स्माइल की क्रमशः 36 और 21 साप्ताहिक प्रस्थान उड़ानें संचालित होंगी।

read more: Lok Gayak Dinesh Verma | Chhattisgarhi Lok Geet | छत्तीसगढ़ी लोक गीत संगीत | Chhattisgarh Ke Rang

भारत से अफ्रीका और अमेरिका के लिए फ्लाइट शुरू

एयर तंजानिया, इजिप्ट एयर, इथियोपियन एयरलाइंस, रवांड एयर और केन्या एयरवेज जैसी साप्ताहिक उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइंस भारत और अफ्रीकी देशों के बीच अपनी फ्लाइट्स के जरिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। अमेरिकी एयरलाइंस कंपनियों में, यूनाइटेड एयरलाइंस और अमेरिकन एयरलाइंस भारत से 28 उड़ानें संचालित करेंगी, भारत से अमेरिका के लिए ये दोनों एयरलाइंस हर हफ्ते क्रमशः 7 उड़ानें संचालित करेंगी।