झारखंड : रामगढ़ में इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र तालाब में डूबे |

झारखंड : रामगढ़ में इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र तालाब में डूबे

झारखंड : रामगढ़ में इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र तालाब में डूबे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 8, 2022/7:59 pm IST

रामगढ़, आठ मई (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले में रामगढ़ शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र रविवार को अपने कॉलेज ये महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में नहाने के दौरान डूब गये। तीनों छात्र इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के तीसरे वर्ष के छात्र थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित इस सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष के तीन छात्र आज सुबह समीप के ही एक तालाब में स्नान करने गये थे जहां गहरे पानी में फिसल जाने के चलते उनकी डूबकर मौत हो गयी।

कॉलेज की प्रधानाचार्या शर्बणी रे ने बताया कि तीनों छात्र इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष में अध्ययनरत थे।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों छात्रों के शव तालाब से निकाल लिये गये।

कुमार ने बताया कि तीनों शवों को अंत्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है।

कुमार ने बताया कि मृतक छात्रों की पहचान बोकारो निवसी अंकित कुमार सिंह (22), गिरिडीह निवासी अभिषेक कुमार (21) और धनबाद निवासी रोहन कुमार मालाकार (21)के रूप में की गयी है।

भाषा, संवाद, इन्दु धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)