कुवैत अग्निकांड: बंगाल के द्वारिकेश पटनायक का शव उनके गृह नगर लाया गया |

कुवैत अग्निकांड: बंगाल के द्वारिकेश पटनायक का शव उनके गृह नगर लाया गया

कुवैत अग्निकांड: बंगाल के द्वारिकेश पटनायक का शव उनके गृह नगर लाया गया

:   Modified Date:  June 15, 2024 / 01:26 PM IST, Published Date : June 15, 2024/1:26 pm IST

कोलकाता, 15 जून (भाषा) दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में मारे गए पश्चिम बंगाल के द्वारिकेश पटनायक का शव शनिवार सुबह यहां लाया गया और यहां से शव को मेदिनीपुर ले जाया गया ।

सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पटनायक (52) के परिजनों को शव सौंपा गया। इस दौरान राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता अग्निमित्र पॉल भी मौजूद थीं।

सुजीत बोस ने कहा, ” द्वारिकेश पटनायक का शव हवाई अड्डे पर लाया गया और यहां से शव को पटनायक के पैतृक घर ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।”

द्वारिकेश पटनायक मेदिनीपुर जिले के तुर्का गढ़ गांव से थे। कुवैत अग्निकांड में उनकी मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया। सुबह से ही उनके अंतिम दर्शन के लिए सैंकड़ों ग्रामीण गांव पहुंच रहे हैं।

पटनायक 19 वर्ष की आयु में कुवैत चले गए थे और वहां ‘मैकेनिकल सुपरवाइजर’ के तौर पर काम करते थे।

कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में सात मंजिला इमारत की रसोई में बुधवार को आग लगी थी। इस हादसे में 45 भारतीयों सहित 49 लोगों की मौत हो गई थी और 50 अन्य घायल हो गए थे।

भाषा प्रीति शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)