ममता बनर्जी का आरोप- भाजपा ने लिखी संदेशखालि घटना की 'पटकथा' |

ममता बनर्जी का आरोप- भाजपा ने लिखी संदेशखालि घटना की ‘पटकथा’

ममता बनर्जी का आरोप- भाजपा ने लिखी संदेशखालि घटना की 'पटकथा'

:   Modified Date:  May 4, 2024 / 04:40 PM IST, Published Date : May 4, 2024/4:40 pm IST

चकदाह (प. बंगाल), चार मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भाजपा पर संदेशखालि घटना की ‘‘पटकथा’’ लिखने का आरोप लगाया और सवाल किया कि एक महिला द्वारा राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप क्यों हैं।

बनर्जी ने नादिया जिले के चकदाह में एक चुनावी रैली में दावा किया, ‘‘संदेशखालि की पूरी घटना पूर्वनियोजित थी। भाजपा ने इसकी अच्छी तरह से पटकथा लिखी थी। सच सामने आ गया है। मैं लंबे समय से यह कह रही हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पूरा वीडियो नहीं देखा है। मैं इसे जरूर देखूंगी।’’

शनिवार को, तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि संदेशखालि प्रकरण लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए भाजपा द्वारा रची गई एक साजिश थी।

बनर्जी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने संदेशखालि के संबंध में ‘संदेश’ दिया, लेकिन केंद्र के प्रतिनिधि (राज्यपाल) के यौन उत्पीड़न मुद्दे पर चुप रहे।’’

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)