सुदर्शन पटनायक ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 500 किग्रा आम से बनायी कलाकृति |

सुदर्शन पटनायक ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 500 किग्रा आम से बनायी कलाकृति

सुदर्शन पटनायक ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 500 किग्रा आम से बनायी कलाकृति

:   Modified Date:  May 25, 2024 / 10:01 AM IST, Published Date : May 25, 2024/10:01 am IST

पुरी (ओडिशा), 25 मई (भाषा) प्रख्यात रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने देश में जारी चुनाव में मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक करने के लिए पुरी समुद्र तट पर 500 किलोग्राम आम का इस्तेमाल कर एक कलाकृति बनायी है।

पटनायक ने 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र में यह कलाकृति बनायी है जिस पर लिखा है ‘चुनाव का पर्व देश का गर्व’ और ‘योर वोट योर वॉयस’।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत ओडिशा में लोकसभा की छह और विधानसभा की 42 सीटों पर मतदान हो रहा है।

पटनायक ने कहा कि रेत की इस कलाकृति को पूरा करने में करीब पांच घंटे लगे जिसमें उनके संस्थान के छात्रों ने भी मदद की।

उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘‘यह गर्मी का मौसम है और आम सभी का पसंदीदा फल है इसलिए लोगों से मतदान करने की अपील करने के लिए, हमने अपनी कलाकृति में आम का इस्तेमाल किया है।’’

भाषा

गोला अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)