MP Lok Sabha Election 3rd Phase Voting Details

MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर कल होगा मतदान, एक करोड़ 77 लाख मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत

MP Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा।

Edited By :   Modified Date:  May 6, 2024 / 01:27 PM IST, Published Date : May 6, 2024/1:27 pm IST

भोपाल : MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। तीसरे चरण में 9 लोकसभा सीटों पर कल मतदान होना है। तीसरे चरण में मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा। बता दें कि प्रदेश में इस बार कुल एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता हैं।

एक करोड़ 68 लाख 31 हजार 603 मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची वितरित की गई है। मतदाता 13 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता मतदान कर सकेंगे। गुना, विदिशा और राजगढ़ तीन हाई प्रोफाइल सीट पर बड़े दिग्गजों की अग्नि परीक्षा है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना, शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनावी मैदान में हैं। जबकि राजगढ़ से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Durg Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को पाटन विधानसभा में बड़ा झटका, जनपद अध्यक्ष पति के साथ भाजपा में हुई शामिल… 

ये 13 दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान

MP Lok Sabha Election 2024: फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है।

उन्होंने 30 से अधिक वर्षों के बाद लोकसभा चुनाव में वापसी की है, उनके प्रतिद्वंद्वी 2 बार के भाजपा सांसद रोडमल नागर हैं। भाजपा मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप की उम्मीद कर रही है। मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में से 12 सीटों पर 19 और 26 अप्रैल को 2 चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है। जबकि शेष आठ सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा।

मतदाताओं की संख्या

MP Lok Sabha Election 2024: आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के लिए 9 सीटों पर होने वाले मतदान में 92 लाख 68 हजार 687 पुरुष मतदाता है। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 84 लाख 83 हजार 105 है। तीसरे चरण के मतदान में 491 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बात करें 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की तो उनकी संख्या 88 हजार 106 है और 100 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 1 हजार 804 है। 18 से 21 साल के मतदाताओं की संख्या 5 लाख 25 हजार 179 है।

यह भी पढ़ें : CG Loksabha Election: मतदाताओं को गर्मी से राहत देने प्रत्येक बूथ पर लगाए जाएंगे टेंट और कूलर, होगी पानी की भी व्यवस्था 

मतदान के लिए बनाए गए है 20 हजार 456 मतदान केंद्र

MP Lok Sabha Election 2024: अब बात करते हैं मतदान केंद्रों की तो, तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमे से 2 हजार 43 पिंक बूथ बनाए गए हैं। तीसरे चरण के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों में से 75 बूथ दिव्यांगों द्वारा संचालित किए जाएंगे। तीसरे चरण के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों में 5 हजार 744 मतदान केंद्र अति संवेदनशील क्षेत्रों में हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers