Khushbu Ahirwar Death Case: जबरदस्ती सेक्स.. या फिर दी गई दवाइयां? ‘डायमंड गर्ल’ की मौत मामले में पुलिस अब इस एंगल से करेगी जांच, बॉयफ्रेंड कासिम पहुंचा सलाखों के पीछे

जबरदस्ती सेक्स.. या फिर दी गई दवाइयां? Khushbu Ahirwar Death Case: Police will now investigate the death case of 'Diamond Girl' from this angle

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 04:08 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 12:16 AM IST
HIGHLIGHTS
  • मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी, फैलोपियन ट्यूब फटने का मामला।
  • आरोपी बॉयफ्रेंड कासिम गिरफ्तार, भेजा गया जेल; अरब देशों से कनेक्शन की जांच जारी।
  • पुलिस करेगी स्लाइड सैंपलिंग — पता लगाया जाएगा दवा, जबरदस्ती या किसी साजिश का एंगल।

भोपालः Khushbu Ahirwar Death Case: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘डायमंड गर्ल’ के नाम से मशहूर भोपाल मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में एक के बाद एक कई अहम खुलासे हो रहा है। इन खुलासों के बाद अब इस रहस्यमयी मौत का मामला और उलझता जा रहा है। इस बीच खबर आई है कि पुलिस ने जांच के दौरान कई अहम सबूत जुटाए हैं और अब स्लाइड सैंपलिंग करवाने की तैयारी की जा रही है, ताकि मौत के असली कारणों का खुलासा किया जा सके।

बता दें कि खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा (27) माडलिंग का काम करती थी। कासिम नाम के युवक के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। 9 नवंबर को उनकी संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई थी। बॉयफ्रेंड कासिम सोमवार तड़के इंदौर रोड भैंसाखेड़ी के एक अस्पताल में युवती को छोड़कर भाग गया। पीएम रिपोर्ट में बताया गया है कि खुशबू की मौत गर्भावस्था में आए कॉम्प्लिकेशन यानी फेलोपियन ट्यूब फटने से हुई थी। ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि क्या उसे कोई दवाई दी गई थी, या उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए गए, जिसके कारण ऐसी स्थिति बनी है। इधर मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी कासिम को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि कासिम के अरब देशों से कनेक्शन रहे हैं। पुलिस अब इस एंगल पर भी जांच आगे बढ़ा रही है कि क्या खुशबू की मौत का कोई अंतरराष्ट्रीय लिंक या अवैध गतिविधियों से संबंध है।

आधार कार्ड में बुर्केवाली फोटो

Khushbu Ahirwar Death Case: पुलिस ने जांच के दौरान खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा का आधार कार्ड भी बरामद किया है। खुशबू के आधार कार्ड पर बुर्के वाली तस्वीर लगी हुई है। परिजनों की मानें तो खुशबू तीन महीने पहले राहुल नाम के युवक से मिली थी। राहुल से दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल गई, लेकिन अचानक एक दिन पता चला कि राहुल का असली नाम कासिम अहमद है। यह जानकर जब उसने कासिम से पीछा छुड़ाना चाहा तो कासिम उस पर शादी और धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने लगा। यही नहीं कासिम उसे अपने साथ उज्जैन भी ले गया। वही से लौटते समय खुशबू की हालत बिगड़ी और उसने भोपाल के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें

खुशबू अहिरवार कौन थी?

खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा भोपाल की मॉडल थीं, जो सोशल मीडिया पर ‘डायमंड गर्ल’ के नाम से जानी जाती थीं।

खुशबू अहिरवार की मौत कब और कैसे हुई?

उनकी मौत 9 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई। पीएम रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी मौत गर्भावस्था में फैलोपियन ट्यूब फटने से हुई थी।

आरोपी कासिम कौन है और क्या संबंध था उसका खुशबू से?

कासिम, खुशबू का बॉयफ्रेंड था, जिसके साथ वह लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। अब कासिम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

क्या खुशबू की मौत में किसी दवाई या जबरदस्ती सेक्स का एंगल है?

पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है। स्लाइड सैंपलिंग से पता लगाया जाएगा कि क्या दवाई दी गई थी या जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए गए थे।

क्या इस केस का कोई अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन है?

जांच में पता चला है कि आरोपी कासिम के अरब देशों से कनेक्शन रहे हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच आगे बढ़ा रही है।