महाराष्ट्र में पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए 'एआई' का इस्तेमाल किया जाएगा : फडणवीस |

महाराष्ट्र में पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए ‘एआई’ का इस्तेमाल किया जाएगा : फडणवीस

महाराष्ट्र में पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए 'एआई' का इस्तेमाल किया जाएगा : फडणवीस

:   Modified Date:  June 21, 2024 / 03:48 PM IST, Published Date : June 21, 2024/3:48 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, 21 जून (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी एवं कुशल बनाने तथा यातायात प्रबंधन संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल किया जाएगा।

फडणवीस ने गृह विभाग की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय प्रबंधन संस्थान(आईआईएम)-नागपुर ने सरकार के साथ मिलकर एक रिपोर्ट तैयार की थी कि, पुलिस व्यवस्था को प्रभावी एवं कुशल बनाने, अपराध का पता लगाने तथा “पूर्वानुमानित परिस्थितियों” के लिए एआई का इस्तेमाल कैसे किया जाए। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए सरकारी कंपनी बनाई जाएगी। परियोजना जल्द ही शुरू की जाएगी। अपराधियों और अपराध की प्रकृति का विश्लेषण किया जा सकेगा। साइबर अपराध के आंकड़ों का विश्लेषण किया जा सकेगा और यातायात प्रबंधन संबंधी समस्याओं का समाधान भी किया जा सकेगा। पुलिस की विभिन्न इकाइयों के लिए मॉड्यूल तैयार किए जाएंगे।’’

फडणवीस ने कहा कि बारिश और अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए लागू होने वाली आदर्श आचार संहिता के कारण चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया में देरी हो सकती है और आयु सीमा के कारण कुछ उम्मीदवारों को शायद दूसरा मौका न मिले।

उन्होंने कहा कि जहां भी बारिश हो रही है, वहां बाहरी शारीरिक परीक्षण के लिए अगली तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि जहां बारिश नहीं होगी, वहां परीक्षाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को उचित आवास मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।

आरक्षण के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मानना ​​है कि समाज में जातिगत तनाव नहीं होना चाहिए।

फडणवीस ने कहा, ‘‘हम मराठा बनाम अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का टकराव नहीं चाहते हैं। दोनों के हितों को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।’’

भाषा रवि कांत रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)