मुंबई की ऊंची इमारत में आग लगने की खबर झूठी निकली, आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई |

मुंबई की ऊंची इमारत में आग लगने की खबर झूठी निकली, आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई

मुंबई की ऊंची इमारत में आग लगने की खबर झूठी निकली, आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई

:   Modified Date:  February 27, 2024 / 12:40 AM IST, Published Date : February 27, 2024/12:40 am IST

मुंबई, 26 फरवरी (भाषा) दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सरकार द्वारा संचालित एक अस्पताल के कर्मचारियों की एक ऊंची आवासीय इमारत में सोमवार रात आग लगने की जो सूचना मिली वह झूठी थी और इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि विभाग ने मुंबई पुलिस से आग लगने की गलत सूचना देने और दहशत पैदा करने के लिए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि रात करीब पौने नौ बजे एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जीटी अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर की इमारत की 14वीं मंजिल पर एक फ्लैट में ‘शॉर्ट सर्किट’ हो गया।

अधिकारी ने बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया के तहत उन्होंने मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी जहां कोई आग यहां धुआं नहीं था।

भाषा अभिषेक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)