Pune Car Accident Case: नाबालिग के आरोपी पिता को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, रास्ते में लोगों ने फेंकी स्याही... | Pune Car Accident Case Update

Pune Car Accident Case: नाबालिग के आरोपी पिता को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, रास्ते में लोगों ने फेंकी स्याही…

Pune Car Accident Case Update: नाबालिग के आरोपी पिता को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, रास्ते में लोगों ने फेंकी स्याही...

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2024 / 05:14 PM IST, Published Date : May 22, 2024/5:08 pm IST

Pune Car Accident Case Update: पुणे। पुणे में तेज रफ्तार लग्जरी कार से दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचलने के आरोपी 17 वर्षीय लड़के के पिता को एक स्थानीय अदालत ले जा रहे पुलिस वाहन पर कुछ लोगों ने स्याही फेंकने का कथित प्रयास किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना करीब ढाई बजे उस समय हुई, जब नाबालिग के पिता को यहां शिवाजी नगर इलाके में स्थित अदालत परिसर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश करने के लिए लाया जा रहा था।

Read more: पूर्व सीएम ने दलित युवक की हत्या को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा ऐसा कि मचा गया सियासी बवाल… 

नाबालिग के पिता को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर से हिरासत में लेने के बाद मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि पोर्शे कार कथित तौर पर नाबालिग चला रहा था और जैसा कि पुलिस ने दावा किया कि दुर्घटना के वक्त वह नशे में था। पुलिस के मुताबिक, कार ने रविवार तड़के पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को बुरी तरह से टक्कर मारी थी।

Read more: MP Politics : ‘… तो हम सीनियर नेताओं का भी खुलकर करेंगे विरोध’, PCC चीफ के मीडिया सलाहकार ने इस बात को लेकर दी चेतावनी 

Pune Car Accident Case Update: पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ”शुरुआती जांच के मुताबिक, किसी संगठन से जुड़े चार से पांच लोगों ने नाबालिग के पिता को ले जा रहे पुलिस वाहन पर स्याही फेंकने का प्रयास किया।” कार दुर्घटना में अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गयी थी और दोनों 24 वर्षीय आईटी पेशेवर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम कर रहे थे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp