पुणे कार हादसा : अपराध शाखा को सौंपी गयी जांच |

पुणे कार हादसा : अपराध शाखा को सौंपी गयी जांच

पुणे कार हादसा : अपराध शाखा को सौंपी गयी जांच

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 10:37 PM IST, Published Date : May 24, 2024/10:37 pm IST

पुणे, 24 मई (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे स्थित कल्याणी नगर में हुई पोर्श कार दुर्घटना की जांच शुक्रवार शाम को यरवदा पुलिस से अपराध शाखा को हस्तांतरित कर दी गई।

इससे पहले दिन में यरवदा पुलिस थाने के दो अधिकारियों को ‘कर्तव्य में लापरवाही’ बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया था। यरवदा पुलिस थाने में ही 19 मई को शुरुआती मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस हादसे के सिलसिले में समन्वित दृष्टिकोण लाने के लिए जांच को अपराध शाखा को हस्तांतरित कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि अपराध शाखा पहले से ही किशोर के पिता और शराब परोसने वाले दो प्रतिष्ठानों (जहां किशोर ने कथित तौर पर दुर्घटना से पहले दौरा किया था) के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज अपराध की जांच कर रही थी।

पुणे के कल्याणी नगर में रविवार तड़के पोर्श कार के नाबालिग चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी। पुलिस ने दावा किया कि वह नशे की हालत में कार चला रहा था। नाबालिग आरोपी रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल (50) का बेटा है।

भाषा रवि कांत रवि कांत सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)