प्रदेश की राजधानी सहित तीन शहरों में मिले 287 कोरोना मरीज, 24 घंटों में 14 की मौत | 287 corona patients found in three cities including state capital 14 killed in 24 hours

प्रदेश की राजधानी सहित तीन शहरों में मिले 287 कोरोना मरीज, 24 घंटों में 14 की मौत

प्रदेश की राजधानी सहित तीन शहरों में मिले 287 कोरोना मरीज, 24 घंटों में 14 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : July 13, 2020/3:14 am IST

इंदौर। जिले में 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1066 पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- कैलाश विजवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस में भयंकर असंतोष, यही हाल रहा तो अन्य राज्यों में

सोमवार सुबह की स्थिति के मुताबिक जिले में 4 मरीज की मौत के साथ अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में 36 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 4017 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इंदौर में अब तक कुल 5352 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें-द बैक बैंचर कैफे में महिला एवं बाल विकास विभाग की दबिश, हुक्का पीते पकड़ाए

पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 595 नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक ग्वालियर में 100 मरीज मिले हैं। इंदौर में 92, भोपाल में 95 मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है।