इंदौर में 59 तो सागर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा | 59 new two corona positive patients found in Sagar in Indore The number of infected people is increasing continuously in Madhya Pradesh

इंदौर में 59 तो सागर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा

इंदौर में 59 तो सागर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : May 21, 2020/3:12 am IST

इंदौर। जिले में बुधवार को 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इंदौर में कुल मरीजों का आंकड़ा 2774 पहुंच गया है। इंदौर में दो मरीज की मौत की भी पुष्टि हुई है। वहीं जिले में अब तक 107 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- 21 मई को पूरे छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा आतंकवाद विरोधी दिवस, सामान्…

वहीं मध्यप्रदेश के सागर में कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सागर में संक्रमित मरीजों की संख्या 46 पहुंच गई है।

मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, रोजना यहां सैकड़ों मरीजों की पुष्टि हो रही है। प्रदेश में बुधवार को 270 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यहां कोरोना मरीजों की संख्या 5735 हो गई है। प्रदेश में सबसे गंभीर हालात इंदौर की है, यहां अब तक 2715 मरीजों की पुष्टि हुई है और 105 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 1174 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। इंदौर में आज 59 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फिर से मिले 5 कोरोना पॉजिटिव, बढ़कर 50 हुई एक्टिव मर…

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्याा 1 लाख 12 हजार 28 पहुंच गई है। वहीं 45 हजार 422 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। देशभर में कोरोना से 3 हजार 434 की लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्यवार स्थिति-
महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 39 हजार 297,  मौत 1390
दिल्ली में संक्रमित हुए 11 हजार 88, मौत 176
गुजरात में 12 हजार 539 संक्रमित, मौत 749 

ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में 38 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, लॉकडाउन का उल्लंघन करने

राजस्थान में कोरोना संक्रमित 6 हजार 15,  मौत 147
तमिलनाडु में संक्रमित हुए 13 हजार 191,  मौत 88
यूपी में 5175 संक्रमित, 3066 हुए ठीक, मौत 127 
आंध्रप्रदेश में कोरोना के 2560 मामलें, मौत  53
प.बंगाल में 3103 मरीज संक्रमित,  मौत 253
कर्नाटक में कोरोना मरीज हुए 1462,  मौत 41

ये भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ का कहर जारी, पश्चिम बंगाल में 5 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त, 2 की मौत

विश्व में 50 लाख 82 हजार 645 लोग कोरोना संक्रमित
विश्व में अब तक 3 लाख 29 हजार 293 की मौत
अमेरिका में 15 लाख 91 हजार कोरोना संक्रमित
रूस में कोरोना मामले हुए 3 लाख 8 हजार 705
इटली में कोरोना संक्रमित 2 लाख 27 हजार 364
स्पेन में 2 लाख 79 हजार 524 कोरोना संक्रमित

 

 
Flowers