राजधानी के 6 बड़े इलाकों को किया जाएगा सैनिटाइज, सैकड़ों घरों की होगी स्क्रीनिंग, सभी सब्जी मंडियां बंद | 6 major areas of the capital will be sanitized Hundreds of homes will be screened All vegetable markets closed

राजधानी के 6 बड़े इलाकों को किया जाएगा सैनिटाइज, सैकड़ों घरों की होगी स्क्रीनिंग, सभी सब्जी मंडियां बंद

राजधानी के 6 बड़े इलाकों को किया जाएगा सैनिटाइज, सैकड़ों घरों की होगी स्क्रीनिंग, सभी सब्जी मंडियां बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : April 5, 2020/3:37 am IST

भोपाल। राजधानी के 6 बड़े इलाकों को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है। भोपाल चार इमली, जहांगीराबाद, टीटीनगर, पुलिस आवास, शिवाजी नगर और इन्द्र कॉलोनी, बाग उमराव, दूल्हा क्षेत्र 1-1 किमी तक कंटेन्मेंट किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-अमेरिका में बीते 100 सालों में सबसे बड़ी त्रासदी, कोविड 19 से अब तक…

कंटेन्मेंट एरिया को सेनेटाइज किया जाएगा। बाहरी व्यक्ति न इस क्षेत्र में आ सकेंगे न ही इन क्षेत्र के लोग अपने एरिया से बाहर जा सकेंगे। इन इलाकों में रह रहे 10 हजार से अधिक परिवारों का सर्वे किया जाएगा। कोरोना पॉजिटिव लोगों की इन जगहों पर आवाजाही की वजह से ये फैसला लिया गया है। पॉजिटिव मरीज के आसपास के 50-50 घरों में रहने वालों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट : जोस बटलर ने जर्सी नीलाम करने का किया ऐलान, पत्रकार ने…

वहीं आज से भोपाल की सभी सब्जी मंडियां बंद करने का ऐलान किया गया है। जिन फुटकर व्यापारियों के पास सब्जी उपलब्ध है, वो उसका विक्रय कर सकेंगे। बता दें कि हर दिन औसतन 6 हजार क्विंटल सब्जी की सप्लाई हो ही थी। करोंद सब्जी मंडी में सब्जी कारोबारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फैसला
लिया गया है। मंडी के सभी व्यापारियों की अब जांच की जा रही है।