61 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, नक्सलियों के खिलाफ अदम्य साहस का परिचय देने पर दिया गया लाभ | 61 Police jawans given out-turn promotion, benefit given by showing indomitable courage against Naxalites

61 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, नक्सलियों के खिलाफ अदम्य साहस का परिचय देने पर दिया गया लाभ

61 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, नक्सलियों के खिलाफ अदम्य साहस का परिचय देने पर दिया गया लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : March 25, 2020/3:01 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। नक्सलियों के खिलाफ अदम्य साहस का परिचय देने वाले 61 पुलिस जवानों को आऊट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। सभी जवान सुकमा जिले के हैं। नक्सल प्रभावित अन्य जिलों के जवानों को भी शीघ्र प्रमोशन का लाभ मिलेगा। 

पढ़ें- श्रमिकों के हित में राज्य शासन का बड़ा फैसला, न्यूनतम वेतन एवं परिवर्तनशील महंगाई भक्ता का दर निर…

धूर नक्सल इलाकों में जवान नक्सलियों से सीधे लोहा लोहा लेते हैं। माओवादियों के मांद में घुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इसलिए उनकी हौसलाअफजाई के लिए उन्हें इस प्रमोशन का लाभ दिया जा रहा है। 

पढ़ें- कोरोना के रोकथाम के लिए आगे आए स्पीकर, सांसद, विधायक सहित अन्य नेता…

बता दें हाल में मिनका मुठभेड़ में जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नक्सलियों की मांद में घुसकर उनसे डटकर मुकाबला किया। हालांकि इस दौरान हमारे वीर 17 जवान शहीद हो गए। कई जवान घायल हो गए। पुलिस ने कई माओवादी नेताओं के मारे जाने का भी दावा किया है।

 
Flowers