सीटीईटी परीक्षा पत्र लीक करने का आरोपी गिरफ्तार | Accused of leaking CTET exam papers arrested

सीटीईटी परीक्षा पत्र लीक करने का आरोपी गिरफ्तार

सीटीईटी परीक्षा पत्र लीक करने का आरोपी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : February 4, 2021/8:40 am IST

प्रतापगढ़ (उत्‍तर प्रदेश), चार फरवरी (भाषा) केन्‍द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का पर्चा सोशल मीडिया पर लीक करने के मुख्‍य अभियुक्‍त को उत्‍तर प्रदेश पुलिस की स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (एसटीएफ) और आगरा पुलिस ने प्रतापगढ़ जेठवारा इलाके में गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के बालापुर खुरदहा गांव निवासी विकास यादव प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं के खर्च निकालने के लिए कोचिंग चलाता था। बुधवार को वह अपनी बुआ गुड़िया को डीएलएड की परीक्षा दिलाने आया था। शहर से परीक्षा दिला कर घर पहुंचने पर एसटीएफ और आगरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

विकास पर आरोप है कि रविवार को अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित सीटीईटी परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले उसने प्रश्न पत्र हल कर उसे व्‍हाट्सऐप पर लीक कर दिया था।

भाषा सं सलीम स्नेहा

स्नेहा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers