बिजली क्षेत्र को कोल इंडिया से कोयला अप्रैल-नवंबर के बीच 5 प्रतिशत घटा | Coal from Coal India to power sector slashed by 5 per cent between April-November

बिजली क्षेत्र को कोल इंडिया से कोयला अप्रैल-नवंबर के बीच 5 प्रतिशत घटा

बिजली क्षेत्र को कोल इंडिया से कोयला अप्रैल-नवंबर के बीच 5 प्रतिशत घटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : December 20, 2020/9:08 am IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) द्वारा बिजली क्षेत्र को कोयला आपूर्ति चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-नवंबर के दौरान 5.3 प्रतिशत घटकर 27.746 करोड़ टन रही।

सार्वजनिक क्षेत्र की केयला कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 29.288 करोड़ टन ईंधन की आपूर्ति की थी।

नवंबर महीने में कोल इंडिया द्वारा ईंधन की आपूर्ति 3.938 करोड़ टन पर स्थिर रही। पिछले साल के इसी महीने में कोयले की आपूर्ति 3.912 करोड़ टन थी।

आंकड़े के अनुसार सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लि. (एससीसीएल) की बिजली क्षेत्र को कोयला आपूर्ति चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों में 35 प्रतिशत घटकर 2.237 करोड़ टन रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 3.444 करोड़ टन थी।

इस साल नवंबर महीने में कंपनी ने 39 लाख टन कोयले की आपूर्ति की जो पिछले साल इसी माह के 46.2 लाख टन के मुकाबले कम है।

सरकार के कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च से लगाये गये ‘लॉकडाउन’ के कारण आर्थिक गतिविधियां लगभग ठप होने से बिजली खपत पर असर पड़ा। उससे कोयला मांग भी प्रभावित हुई।

कोल इंडिया कोयले का प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। देश के कुल कोयले में उसकी हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक है। कंपनी ने 2023-24 तक एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers