आरएसएस कार्यकर्ता हत्या: भाजपा ने केरल सरकार पर दोषियों का साथ देने का लगाया आरोप | RSS activist murder: BJP accuses Kerala government of assaulting culprits

आरएसएस कार्यकर्ता हत्या: भाजपा ने केरल सरकार पर दोषियों का साथ देने का लगाया आरोप

आरएसएस कार्यकर्ता हत्या: भाजपा ने केरल सरकार पर दोषियों का साथ देने का लगाया आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : February 25, 2021/10:42 am IST

कोझिकोड (केरल), 25 फरवरी (भाषा) भाजपा ने बृहस्पतिवार को अलप्पुझा जिले में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ माकपा का इस्लामिक संगठन के साथ राजनीतिक गठबंधन होने के कारण केरल सरकार पर एसडीपीआई से नाता रखने वाले आरोपियों का साथ दे रही है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेन्द्रन ने सरकार ने केरल में ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एसडीपीआई) के मूल संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करने उसे एक ‘‘आतंकवादी संगठन’’ करार दिया।

अलप्पुझा में चेर्थला के पास नगमकुलनगर इलाके में आरएसएस और एसडीपीआई के बीच हुई झड़प में संघ के कार्यकर्ता नंदू (23) की बुधवार रात मौत हो गई थी।

पुलिस ने मामले में एसडीपीआई के आठ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

सुरेन्द्रन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ पुलिस नगमकुलनगर में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या करने वाले एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं की मदद कर रही है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा नीत एलडीएफ और कांग्रेस नीत यूडीएफ राज्य में एसडीपीआई के साथ मिलकर काम कर रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने आरोप लगाया कि वाम दल और कांग्रेस दोनों ही राज्य में ‘‘ आतंकवादी संगठनों जैसे लोकप्रिय मोर्चे’’ को अपना वोट बैंक बनाए रखने के लिए बढ़ावा दे रहा है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र दक्षिणी राज्य में ‘‘धर्म आधारित आतंकवादी गतिविधियों’’ के खिलाफ आवश्यक कदम उठाएगा।

इस बीच, अलप्पुझा में एसडीपीआई की जिला समिति ने एक बयान में आरोप लगाया कि आरएसएस ने नगमकुलनगर में उसके अभियान पर ‘‘ साजिश रच हमला’’ किया था।

भाषा निहारिका माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)