नेपाल में ओली के समर्थन में हजारों लोगों ने रैली की | Thousands rally in support of Oli in Nepal

नेपाल में ओली के समर्थन में हजारों लोगों ने रैली की

नेपाल में ओली के समर्थन में हजारों लोगों ने रैली की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : February 5, 2021/1:11 pm IST

काठमांडू, पांच फरवरी (एपी) नेपाल के संकटग्रस्त प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के विरोध में बढ़ते प्रदर्शनों के बीच काठमांडू में शुक्रवार को हजारों लोगों ने उनके समर्थन में रैली की।

यह रैली यह दिखाने का प्रयास थी कि ओली को अब भी लोगों का समर्थन प्राप्त है।

काठमांडू के मध्य में एकत्र हुए हजारों लोगों ने अपने हाथों में लाल रंग के कम्युनिस्ट झंडे ले रखे थे और वे ओली के समर्थन में नारे लगा रहे थे।

भीड़ ‘‘हम के पी ओली से प्यार करते हैं, ओली हमारे नायक हैं, ओली अगले 10 साल तक प्रधानमंत्री रहेंगे’’ जैसे नारे लगा रही थी।

ओली की सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी का एक धड़ा और विपक्षी दल 20 दिसंबर को संसद भंग किए जाने और 30 अप्रैल तथा 10 मई को नए चुनाव कराए जाने के प्रधानमंत्री के फैसले के बाद से ही उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

पार्टी का पृथक धड़ा और ओली दोनों ही नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी पर अपना नियंत्रण होने का दावा करते हैं तथा मुद्दा चुनाव आयोग के समक्ष है।

पृथक धड़े ने यहां तक घोषणा की है कि उसने पिछले महीने हुई एक बैठक में ओली को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

भाषा

नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)