वरिष्ठ नागरिक को अवैध तरीके से हिरासत में लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित | Two policemen suspended for illegally detaining senior citizen

वरिष्ठ नागरिक को अवैध तरीके से हिरासत में लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

वरिष्ठ नागरिक को अवैध तरीके से हिरासत में लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : February 22, 2021/8:32 am IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) धोखाधड़ी की एक शिकायत पर एक वरिष्ठ नागरिक को अवैध तरीके से हिरासत में लेने के मामले में दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नरेला पुलिस थाने के प्रभारी और एक सहायक उप-निरीक्षक को रविवार शाम निलंबित कर दिया गया और उन्हें जिला पुलिस लाइन भेज दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक ने इस मामले में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers