महिला ने पति पर रुपयों के लिए तलाक देने का आरोप लगाया, प्राथमिकी दर्ज | Woman accuses husband of divorcing him for money, registers FIR

महिला ने पति पर रुपयों के लिए तलाक देने का आरोप लगाया, प्राथमिकी दर्ज

महिला ने पति पर रुपयों के लिए तलाक देने का आरोप लगाया, प्राथमिकी दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : February 23, 2021/1:48 pm IST

अमेठी ( उप्र) 23 फरवरी (भाषा) अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर पांच लाख रुपयों के लिए तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को गांव माहेमऊ, थाना क्षेत्र जगदीशपुर की महिला परवीन बानो ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की, महिला का उसके पति के साथ अदालत में मुकदमा भी चल रहा है।

उन्‍होंने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

महिला परवीन बानो ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने पांच लाख रुपये मांगे और रुपये न देने पर उसे मारा-पीटा और तलाक देकर घर से निकाल दिया, यहां तक कि उसे जलाने की कोशिश भी की।

पीड़िता के अनुसार,‘‘ पिता की मृत्यु के बाद चाचा व भाई ने उसकी शादी वर्ष 2017 में मोहम्मद आलम से कर दी थी। शादी के दो महीने तक वह ठीक रहा और इसके बाद पांच लाख रुपये मांगने लगा।

पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट की और उस पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने तक की कोशिश की।

भाषा सं आनन्‍द धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers