डॉगी ने किया ब्लड डोनेट, बीमारी से पीड़ित दूसरे डॉगी की बचाई जान | A dog saved his life by giving blood to another dog

डॉगी ने किया ब्लड डोनेट, बीमारी से पीड़ित दूसरे डॉगी की बचाई जान

डॉगी ने किया ब्लड डोनेट, बीमारी से पीड़ित दूसरे डॉगी की बचाई जान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : November 8, 2020/12:14 pm IST

नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश। नरसिंहपुर में 2 पशु चिकित्सकों ने जानवरों में ब्लड डोनेट की प्रक्रिया को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। असल में एक डॉग एनीमिक नामक गंभीर बीमारी से काफी दिनों से ग्रसित था, जिससे कि उनके ब्लड की मात्रा बेहद कम हो गया था।

 

 पढ़ें- मंडला में मिला डॉयनासोर का अंडा, फुटबॉल समझकर खेल रहे थे बच्चे, 6 करोड़ साल पुराना होने का दावा

ऐसे में उसको ब्लड की आवश्यकता थी, जिससे कि डॉक्टरों ने उसी प्रजाति के एक फीमेल कुत्ते की ब्लड प्रतिरोपित कर बीमार डॉग को जीवनदान दिया।

पढ़ें- दिवाली से ठीक पहले रेलवे ने 8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन…

अब इसके बाद दोनों डॉग अभी पूरी तरह से स्वस्थ है। इस तरह के अनोखे कार्य को 2 पशु चिकित्सकों ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया है।

पढ़ें- लाखों कर्मचारियों को बड़ा झटका, DA पर भी लगी रोक.. ..

वहीं अब जानवरों की जान बचाने के लिए ब्लड डोनेट प्रक्रिया भी सभी के लिए प्रेरणा का सबक है।

 
Flowers