मंत्रिमंडल से बर्खास्त होने के बाद एटाला राजेंद्र ने थामा बीजेपी का दामन, आज विधायक पद से भी देंगे इस्तीफा | After being sacked from the cabinet, Eatala Rajendra joined BJP, will also resign from the post of MLA today

मंत्रिमंडल से बर्खास्त होने के बाद एटाला राजेंद्र ने थामा बीजेपी का दामन, आज विधायक पद से भी देंगे इस्तीफा

मंत्रिमंडल से बर्खास्त होने के बाद एटाला राजेंद्र ने थामा बीजेपी का दामन, आज विधायक पद से भी देंगे इस्तीफा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : June 14, 2021/7:19 am IST

दिल्ली: तेलंगाना के पूर्व मंत्री एटाला राजेंद्र ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी. किशन रेड्डी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि भूमि अतिक्रमण के आरोपों के बाद उन्हें पिछले महीने राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था। उनके कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय में आज विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

read more: Nurses’ strike regarding corona vaccine : स्कूली बच्चों के अभिभावकों को आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन, नियुक्ति, वेतन, पेंशन को लेकर 10वें दिन नर्सों की हड़ताल जारी

गौरतलब है कुछ दिन पहले एटाला राजेंद्र और कुछ अन्य स्थानीय नेताओं ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को इस्तीफा था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पार्टी में लोकतांत्रिक प्रक्रिया खत्म हो चुकी है इसलिए वह 19 साल पार्टी में काम करने के बाद इस्तीफा दे रहे हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>दिल्ली: तेलंगाना के पूर्व मंत्री एटाला राजेंद्र ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी. किशन रेड्डी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। <a href=”https://t.co/GBbeFXekbY”>pic.twitter.com/GBbeFXekbY</a></p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1404328779674124289?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 14, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

read more: कांग्रेस का आरोप, भगवान राम के नाम पर दान लेकर घोटाला किया जा रहा

राजेंद्र भाजपा के शीर्ष नेताओं के सम्पर्क में थे, पिछले दिनों शीर्ष नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में उनसे मुलाकात की थी। राजेंद्र उन कुछ वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं, जो दो दशक पहले पार्टी के गठन के बाद से टीआरएस के साथ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर के मंत्रिमंडल में कोई भी मंत्री स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकता, सब कुछ मुख्यमंत्री के नियंत्रण में है। राजेंद्र ने कहा कि कई नेता मेरे साथ पार्टी छोड़ने को तैयार हैं।

read more: Narottam Mishra to Digvijay Singh : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- भारत विरो…