प्याज, गैस के बाद पेट्रोल के बढ़े दाम, एक लीटर के लिए देने होंगे इतने पैसे.. देखिए | After onion, gas, petrol prices will increase, so much money will have to be paid for one liter

प्याज, गैस के बाद पेट्रोल के बढ़े दाम, एक लीटर के लिए देने होंगे इतने पैसे.. देखिए

प्याज, गैस के बाद पेट्रोल के बढ़े दाम, एक लीटर के लिए देने होंगे इतने पैसे.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : December 1, 2019/5:40 am IST

नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब प्याज, रसोई गैस के बाद पेट्रोल के बढ़े दाम ने परेशान कर दिया है। रविवार को भी पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ। दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 74.95 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं डीजल के लिए 65.78 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हाडीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पढ़ें- गैस त्रासदी के 34 बरस, दंश का अब तक अभिशाप झेल रही तीसरी पीढ़ी

इंदिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 74.91 रुपये, 77.59 रुपये, 80.56 रुपये और 77.88 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 5.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69.00 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

पढ़ें- बिहार में महाराष्ट्र सरकार की राजनीति का साइड इफेक्..

पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।

पढ़ें- प्लेन क्रैश से 9 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर, खरा…

प्रोफेसर करता था छात्राओं से अश्लील हरकत और छेड़छाड़

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/cvOX3nqr5ck” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>