14 अप्रैल तक बंद रहेंगे छत्तीसगढ़ के सभी पंजीयन कार्यालय, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला | All Registry offices of Chhattisgarh will shut down till april 14, 2020 due to Coronavirus

14 अप्रैल तक बंद रहेंगे छत्तीसगढ़ के सभी पंजीयन कार्यालय, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

14 अप्रैल तक बंद रहेंगे छत्तीसगढ़ के सभी पंजीयन कार्यालय, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : April 7, 2020/9:16 am IST

रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। हालात को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉक डाउन आगे बढ़ सकता है, लेकिन फिलहाल केंद्र और राज्य की सरकार ने इस संबंध में कोई आदेश या निर्देश जारी नहीं किया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश के सभी पंजीयन कार्यालयों को 14 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया है। बता दें कि पहले सरकार ने पहले 7 अप्रैल तक सभी पंजीयन कार्यालयों को बंद करने का निर्देश जारी किया था।

Read More: जबलपुर की महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉज़िटिव, परिजनों को भी किया गया होम क्वारेंटाईन

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कोरोना मुक्ति की ओर सतत आगे बढ़ रहा है। यहां अब तक कुल 10 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 9 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। फिलहाल सिर्फ एक मरीज का रायपुर एम्स में इलाज चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें भी जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।

Read More: कोरोना वायरस: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने लिया संकल्प, एक ही समय करेंगे भोजन, दूसरा समय के खाने को…

 

 

 
Flowers