आभार सह मांग सम्मेलन में जुटे शिक्षक, रामविचार और सिद्धनाथ के सामने रखी मांगें | CG ShikshaKarmi :

आभार सह मांग सम्मेलन में जुटे शिक्षक, रामविचार और सिद्धनाथ के सामने रखी मांगें

आभार सह मांग सम्मेलन में जुटे शिक्षक, रामविचार और सिद्धनाथ के सामने रखी मांगें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : August 25, 2018/2:44 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बलरामपुर में आयोजित आभार सह मांग सम्मेलन में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, अजा-जजा आयोग के अध्यक्ष सिद्धनाथ पैकरा के सामने अपनी मांगे रखीं। पैकरा ने जहां उनकी मांगें मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह तक पहुंचाने की बात कही तो नेताम ने उनकी मांगों से सहमति जताते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को शिक्षाकर्मियों के संविलियन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम से कहा कि ‘आपके प्रयास से पुनरीक्षित वेतनमान और संविलियन  मिला है। हमारी मांगे अभी अधूरी हैं, क्रमोन्नति की मांग मुख्यमंत्री तक पहुचाएं और हम 1 लाख 80 हजार परिवारों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दें’। वहीं संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे संविलियन में कुछ त्रुटियां रह गई हैं, जिसे ठीक कर हमें अनुग्रहित करे। सिंह ने बताया कि पदोन्नति, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति को दूर किया जाए और जुलाई 2018 तक जिनके सेवा के 8 साल हो गए हैं उन्हें भी संविलियन में शामिल किया जाए।

यह भी पढ़ें : ओपी चौधरी के खरसिया से चुनाव लड़ने की अटकलों पर मौजूदा विधायक ने ये कहा, देखिए पूरी बात

विशिष्ट अतिथि की आसंदी से बोलते हुए सिद्धनाथ पैकरा ने मांगों को डॉक्टर रमन सिंह तक पहुंचाने का वादा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने शिक्षाकर्मियों की अधूरी संविलियन को पूरा करने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम हमेशा आपके साथ हैं। कार्यक्रम के अंत में जिला सचिव संतोष गुप्ता ने आभार जताया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव, जिपं उपाध्यक्ष तिला साय मिंज, जिपं के पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, जिपं सदस्य धीरज सिंहदेव, विनय पैकरा, भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश सोनी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : एक हजार से ज्यादा बहनों का इकलौता भाई ,कलाई में बंधी 501 फिट की राखी

इसके अलावा इस दौरान संघ के प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह, प्रांतीय सह सचिव ऋषिकेश उपाध्याय, प्रांतीय प्रतिनिधि सविता भगत, जिला कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, संरक्षक सत्यप्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर कुशवाहा, संजय गुप्ता, विशाल दत्त चौबे, उदय गुप्ता, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुफला टोप्पो, उपाध्यक्ष मीनल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष युधन जायसवाल, श्याम गुप्ता, परमेश्वर मिश्रा, उपेंद्र सिंह, बैजनाथ यादव, मणि यादव, श्यामलाल गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता,प्रभाकर मुखर्जी, सत्येंद्र सोनी, अवध गुप्ता, राजेश कश्यप, अनिल गुप्ता, संजू कनौजिया, चंद्रशेखर गुप्ता, करन राम, अंचल यादव, मुकेश पटेल, सुखदेव यादव, आलोक केसरी, राकेश सिन्हा, अमर सिंह यादव, विनोद कुर्रे, वंदना उपाध्याय, शबनम बानो, सुषमा प्रजापति, मधु पांडे और सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

.

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers