इन दो फर्म पर सीजीएसटी की टीम ने मारा छापा, 27.44 करोड़ रु. की कर चोरी हुई उजागर | CGST team raided these two firms, Rs 27.44 crore Exposes tax evasion

इन दो फर्म पर सीजीएसटी की टीम ने मारा छापा, 27.44 करोड़ रु. की कर चोरी हुई उजागर

इन दो फर्म पर सीजीएसटी की टीम ने मारा छापा, 27.44 करोड़ रु. की कर चोरी हुई उजागर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : September 17, 2019/5:15 pm IST

जबलपुर। साई सन प्रोपराइटरशिप और साई सन आउटसोर्सिंग पर सी.जी.एस.टी. विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। जिसमें साल 2017 से 2019 के बीच 27.44 करोड़ रु की कर चोरी उजागर हुई है। विभाग ने कार्रवाई के दौरान 2 करोड़ रूपए फर्म से वसूल किया है। इसके साथ ही फर्म के प्रोपराइटर शैलेश राजपाल को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें — KSK पावर प्लांट में तालाबंदी के बाद टूटी प्रशासन की नींद, नोटिस जारी कर कहा- तत्काल शुरू करें प्लांट

बता दें कि यह फर्म मैनपावर सप्लाई और हाउसकीपिंग सर्विस देती हैं। कंपनी ने सर्विसेज में मिलने वाली GST की राशि जमा नहीं की थी। इस बात की खबर लगते ही सीजीएसटी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/x4bgaqU8md8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers