Opening and closing time of shops in Cg : दुकानों के खुलने और बंद होने का समय हुआ सामान्य, नियमों में छूट, यहां के लिए नया आदेश जारी | Chhattisgarh : Opening and closing time of shops became normal, see the new order of Durg district administration

Opening and closing time of shops in Cg : दुकानों के खुलने और बंद होने का समय हुआ सामान्य, नियमों में छूट, यहां के लिए नया आदेश जारी

Opening and closing time of shops in Cg : दुकानों के खुलने और बंद होने का समय हुआ सामान्य, नियमों में छूट, यहां के लिए नया आदेश जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : July 20, 2021/7:16 am IST

Opening and closing time of shops in Cg

दुर्ग कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद जिला प्रशासन ने शहर को अनलॉक किया है। वहीं अब प्रशासन ने नया आदेश जारी कर दुकानों के बंद होने के समय को सामान्य कर दिया है। अब दुकानदार अपने समय के अनुसार दुकान खोल और बंद कर सकते हैं। वहीं सभी नियमों में शिथिलता की गई है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। जिसके चलते प्रशासन ने पूरे शहर को अनलॉक किया है। वहीं अब जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो रही है। दूसरी ओर तीसरी लहर की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन कोरोना नियमों की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है।

Read More News:  चुनावी चक्रव्यूह…MP तैयार! कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में मचे हाहाकार के बाद जनता का मिजाज सरकार के काम पर मुहर लगाएगी?  

सोमवार को दुर्ग जिले में मिले 14 केस

दुर्ग में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में सिर्फ 14 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं प्रदेशभर में 316 नए मरीज सामने आए। पिछले 24 घंटे में 04 मरीजों की मौत हुई। वहीं अब 13500 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई है। 562 मरीज कोरोना से ठीक हुए। प्रदेशभर में अब तक 9 लाख 83 हजार 200 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3469 है।

Read More News: 26 जुलाई से 11वीं-12वीं और 5 अगस्त से 9वीं-10 वीं की कक्षाएं होंगी प्रारंभ, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

 
Flowers