हनी ट्रैप: दो आरोपियों से CID करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दी 5 दिन की पुलिस रिमांड | CID will interrogate two accused of Honey Trap

हनी ट्रैप: दो आरोपियों से CID करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दी 5 दिन की पुलिस रिमांड

हनी ट्रैप: दो आरोपियों से CID करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दी 5 दिन की पुलिस रिमांड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : October 31, 2019/10:03 am IST

भोपाल। हनी ट्रैप की दो आरोपियों को कोर्ट ने एक बार फिर पुलिस रिमांड दी है। दरअसल हनी ट्रैप की मास्टर माइंड श्वेता विजय जैन और आरती दयाल को पुलिस ने सीआईडी की रिमांड पर सौंपा है।

Read More News:कांग्रेस में फेरबदल की सुगबुगाहट, बदले जाएंगे शहर और जिला अध्यक्ष…..

मानव तस्करी के मामले में सरकारी वकील ने दोनों आरोपियों की रिमांड की ज़रुरत कोर्ट को बताई थी। लिहाज़ा आगे की पूछताछ और सबूतों को इकट्ठा करने के लिए कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड दी है।

Read More news:अब इस नगर निगम को दो भागों में बांटने की तैयारी, कांग्रेस के रोड मै…

सीआईडी की रिमांड के दौरान जांच अधिकारी मानव तस्करी से जुड़े तमाम सबूत तलाशेंगें साथ ही कड़ियां भी जोड़ने की कोशिश करेंगे कि और किन किन लड़कियों को दूर दराज़ के इलाकों से भोपाल लाकर उनका इस्तेमाल हनी ट्रैप के लिए आरोपी करते थे।

Read More News:पिता के साथ रहना चाहती है पूर्व विधायक की बेटी, राज्य सरकार ने हाईक…

पुलिस की तरफ से कोर्ट में आरोपियों के बैंक लॉकर,ज़रुरी दस्तावेज़ जुटाने की भी दलील दी। जिसपर कोर्ट ने 5 दिन की मोहलत देते हुए 5 नवंबर को दोबारा दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की मोहलत दी है।

 
Flowers